मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर न ेमध्यप्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस भीषण गर्मी के मौसम में प्रदेश का किसान भाई अपनी फसल बेचने के लिये चार-पांच दिन तक भूखा-प्यासा उपार्जन केंद्र पर लाइन में लगने को मजबूर हो रहा है, फिर भी उसकी फसल नहीं तुल पा रही है। भटनागर ने प्रशासन से मांग की है कि किसानों की फसल का तौल समय पर हो, साथ ही उपार्जन केंद्र पर छाया की, रात रुकने की, भोजन पानी की व्यवस्था प्रशासन करें। गत दिवस झलारा के किसान प्रेमसिंह की मौत को दुखद बताते हुए कहा कि ऐसी घटना आगे न हो पाए एवं मृत किसान के परिवार को उचित आर्थिक मदद की मांग भी भटनागर ने की है। इस संबंध में श्री भटनागर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह से किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने की मांग की है।
शासन व्यवस्था से परेशान किसान- अंकुश भटनागर