शादी एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रम की अनुमति के लिए एसडीएम अधिकृत 

मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय कुमार के आदेशानुसार नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर वर्तमान में जारी लॉकडाउन अवधि में आयोजित होने वाले शादी, ब्याह समारोह एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रम की अनुमति हेतु अपर कलेक्टर श्रीएनएस राजावत ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वय को अधिकृत किया गया है।