संस्कार अकेडमी के शिक्षकों ने मास्क बांटकर लोगों को दी समझाइश


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कोरोना वैश्विक महामारी के इस संक्रमण काल में श्री संस्कार अकेडमी आगर द्वारा नगर में नि:शुल्क मास्क वितरित किए। इस गंभीर परिस्थिति में जन जागरण एवं मदद करना ही संस्था का प्रथम उद्देश्य है। संस्कार अकेडमी के शिक्षकों ने विभिन्न बैंकों में जाकर वहां बाहर उपस्थित ग्रामीणों व नागरिकों को नि:शुल्क मास्क वितरित करने के पूर्व उनसे जाना कि उन्होंने मास्क क्यों नहीं पहने है। इस अवसर पर उन्हें बचाव के उपचार व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी व उन्हें बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें। अतिआवश्यक होने पर मास्क या कपड़ा बांधकर ही घर से बाहर जाएं। संस्था के शिक्षकों ने नगर के प्रमुख चैराहों पर ऐसे वाहनों, जिन पर सवार व्यक्तियों ने मास्क नहीं पहने थे, उन्हें रोककर समझाइश दी कि मास्क पहनना क्यों जरूरी है। लापरवाही करके हम स्वयं अपने परिवार एवं समाज में कोरोना को फैलाने वाले वाहन न बने। संस्था द्वारा 19 मई को 1000 मास्क का वितरण किया गया व आने वाले समय में संस्था द्वारा कुल 10,000 मास्क का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा व जन जागरण किया जाएगा। लॉकडाउन के प्रथम दिन से ही संस्था की वेन आज दिनांक तक भोजन वितरण नि:शुल्क कर रहे हैं। इस अवसर पर संस्था के श्री इंदरमल चौरडिय़ा, हेमलता बोरासी, रूचिका सोलंकी, दीपिका गवली उपस्थित थी। जानकारी संस्था सचिव डॉ. पंकज अटल ने दी।