मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। ग्राम मोड़ी के पूर्व सरपंच श्री प्रभुलालजी काका को 26 अप्रैल को देवलोकगमन होने पर उनकी स्मृति उनके पुत्र वल्लभ प्रसाद, राधेश्याम पाटीदार व सुपौत्र सागर, शुभम पाटीदार ने कोरोना वायरस के दौरान जरूरतमंदों को भोजन व्यवस्था के लिए 21 हजार रुपए की राशि जिला प्रशासन को दान स्वरूप प्रदान की गई। उक्त राशि उनके पुत्र द्वारा कलेक्टर श्री संजय कुमार को सोमवार को प्रदान की गई।
पिताजी की स्मृति में दिए 21 हजार रुपए सहायता कोष में