मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। आगर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला जायसवाल ने आगर नगर में जलसंकट उत्पन्न न हो इस हेतु समय रहते शासन से उपाय करने हेतु निवेदन किया है। श्रीमती जायसवाल ने आगर कलेक्टर श्री संजय कुमार को पत्र द्वारा निवेदन किया है कि मेरा कार्यकाल जनवरी 2020 में समाप्त हो चुका है। वर्तमान में नगर पालिका का कार्यभार आपके पास है। महोदय मेरे कार्यकाल में अनेक जगह ट्यूबवेल खनन किया गया था एवं उनमें मोटरें भी डलवाई गई थी और नागरिकों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया गया था। महोदय इन सभी ट्यूबवेलों में पर्याप्त पानी है। अनेक ट्यूबवेल तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़े है। गर्मी के सीजन के पहले इनकी रिपेयरिंग हो जाती तो नगरवासियों को जलसंकट का सामना नहीं करना पड़ता। आज नगर में अनेक जगह जलसंकट का सामना करते हुए लोग देखे जा रहे है। कई जगह सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं हो रहा है। नगर पालिका द्वारा बनाया गया टिल्लर डैम स्थित फिल्टर प्लांट भी रखरखाव के अभाव में पिछले 6 माह से बंद है। मेरे कार्यकाल में अनेक जगहों पर 5 हजार लीटर की टंकी रखी गई थी और दर्जनभर प्याऊ खोली गई थी। उन टंकियों को भी नगर पालिका द्वारा नहीं भरा जा रहा है और न ही नगर में जल परिवहन किया जा रहा है। श्रीमती जायसवाल ने कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए नगर पालिका अधिकारियों को आदेशित कर नगर की बंद पड़ी समस्त ट्यूबवेल एवं टिल्लर डैम स्थित बंद पड़े प्लांट शुरू किया जाएं, जिससे नगरवासियों को पीने का पर्याप्त पानी मिल सकें।
नगर में जलसंकट निवारण हेतु कलेक्टर को लिखा पत्र पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती जायसवाल ने