मेडिकल स्टोर्स संचालक को खांसी के मरीजों के नाम, पता एवं मोबाईल की जानकारी रखना होगी 


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा।
कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देशानुसार जिले के समस्त मेडिकल स्टोर्स संचालकों को उनके मेडिकल स्टोर्स पर दवाईयां लेने आए खांसी के रोगियों के नाम, पता एवं मोबाईल नम्बर की जानकारी रखी जाना होगी। जिससे कि कोविड-19 की संक्रमण की रोकथाम की जा सकें।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में जिले के समस्त मेडिकल स्टोर्स को पत्र जारी कर सहयोग की अपेक्षा करते हुए स्टोर्स पर आने वाले खांसी के रोगियों के नाम, पता एवं मोबाइल नंबर की जानकारी प्रतिदिन रखते हुए, अगले दिन प्रात: 10:30 बजे तक सीएमएचओ कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा गया है।