लगातार गरीबों की सेवा करते संत एवं समाज सेवी




मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। लॉकडाउन की शुरुआत से प्रतिदिन किसी भी प्रकार के जाति, भेद के बिना सबके लिए टिफिन एवं भोजन प्रसाद की अविरत सेवा हो रही हैं। सरकार श्री के नियमों एवं स्वच्छता में प्रभुता जीवन मंत्र के परम आग्रही एवं प्रचारक महंत श्री रामस्वरुप दासजी महाराज (मौनिबाबा) के मार्गदर्शन में सोशल डिस्टेंस, मास्क, हाथ सेनेटाइजर का पूर्ण ध्यान करते हुए विश्व हिंदू परिषद के सहयोग और सेवार्थी द्वारा सेवा कार्य अविरत रूप से चल रहा हैं। मंदिर परिसर में चल रहे प्रसाद सेवा यज्ञ में सुरेन्द्र नगर जील्ला, सांसद एवं विधायक और उनकी टीम उपस्थित रही और उनके द्वारा व्यवस्था की जांच की। प्रसाद वितरण में सहयोग करके बहुत प्रसन्न हुए।