मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कृषि उपज मंडी आगर में तृतीय चरण में आगर जनपद क्षेत्र की 36 ग्राम पंचायतों के गांवों के कृषकों की कृषि उपज गेहूं के अतिरिक्त अन्य जिन्सों को अलग-अलग ट्रॉली में पृथक से 19 मई, मंगलवार को प्रात: 10 बजे से नीलामी की जाएगी। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत मंडी पं्रागण में अधिक भीड़ एकत्रित न हो तथा सोशल डिस्टेंस बनी रहें, इसके लिए ग्राम पंचायतवार अलग-अलग तिथि एवं दिन निर्धारित किया गया है। किसानों को अपनी पंचायत के लिए निर्धारित तिथि को ही उपज लेकर मंडी प्रांगण में विक्रय के लिए आना होगा। मंडी सचिव आगर ने बताया कि मंडी में ढेरी से उपज की नीलामी नहीं होगी। कृषक के वाहनों को प्रात: 06 बजे से 11 बजे तक मंडी प्रांगण में प्रवेश दिया जाएगा। एक ट्रॉली में एक ही कृषक की उपज एवं एक जीन्स ही लाना होगी। गेहूं व अन्य जिन्स अलग-अलग ट्रॉली में खुली लाना होगी। ट्रॉली के साथ एक कृषक एवं ड्राईवर को प्रवेश दिया जाएगा। बच्चे, बुजूर्ग एवं अस्वस्थ व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। मंडी सचिव ने पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक को एक पत्र जारी कर अपनी पंचायतों के नियत तिथि का डोंडी पिटवा कर किसानों को सूचित करने को कहा गया है। साथ ही कृषकों को अपने साथ आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति व मास्क लगाकर आने तथा गेहूं की ट्रॉली में अन्य जिन्स रखकर नहीं लाने हेतु अवगत कराने को कहा गया है।
कृषि उपज मंडी आगर में तृतीय चरण में पंचायतवार किसानों की उपज की होगी नीलामी