कोविड-19 को लेकर सभी आवश्यक कार्यवाही समय-सीमा में पूरी करें - सीईओ जिला पंचायत


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजली जोसेफ ने शुक्रवार को जिला पचंायत के सभाकक्ष में समस्त जनपद सीईओं के साथ बैठक आयोजित कर कोविड-19 अंतर्गत जिले में अन्य राज्यों एवं जिलों से आ रहे श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण, कोरोंटाईन सेंटर पर भोजन की व्यवस्था एवं श्रमिकों को जिले में रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु डेटाबेस पर चर्चा करते हुए सभी आवश्यक कार्यवाही समय-सीमा में करने के निर्देश जारी किए गए। समीक्षा बैठक में जनपदों के सहायक यंत्री, उपयंत्री उपस्थित भी उपस्थित रहें।   सीईओ जिला पंचायत ने बैठक में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत लेबर नियोजन, प्रगतिरत कार्यों के विरूद्ध मस्टर रोल जारी करने की प्रगति, वर्षवार कार्य पूर्णता की प्रगति, गौशाला एवं चारागाह की प्रगति की समीक्षा, प्रवासी मजदूरों को रोजगार में नियोजित किये जाने की प्रगति, मनरेगा कार्यों में सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए कोरोना संक्रामक रोग से बचाव करने हेतु मास्क एवं अन्य साधनों का उपयोग करते हुए मनरेगा के कार्यों का संचालन करवाने की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जनपद सीईओंं को दिए गए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 से वर्ष 2019-20 तक के अपूर्ण आवासों को पूर्ण किया जाने हेतु समीक्षा की गई जिसमें जनपद पंचायतों के उपस्थित ब्लॉक कोर्डिनेटर को लक्ष्य के अनुरूप आवास समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत वालपेंटिंग बनाकर पोर्टल पर अपलोड किये जाने, वालपेंटिंग में स्वच्छता संवाद की प्रगति, अनुपयोगी एवं मिसिंग शौचालय के सत्यापन व जीयोटैग, एनएलबी के तहत शेष शौचालय निर्माण व फोटो अपलोड़, स्वच्छाग्रही द्वारा विगत 02 सप्ताह में की गई गतिविधियों पर समीक्षा की गई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोर्डिनेटर को प्रतिदिवस योजना की प्रगति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने पंचायतराज संचालनालय अंतर्गत ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर ग्राम पंचायत प्रोफाईल की एन्ट्री, ग्राम प्रधान एवं सचिवों के डिजिटल सिग्नेचर पोर्टल पर अपलोड किये जाने, 14वें वित्त आयोग अंतर्गत कोरोना से बचाव कार्यों की समीक्षा की गई। सीईओ जिला पंचायत ने उपस्थित अधिकारियों को लक्ष्यानुरूप प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया एवं न्यूनतम प्रगतिवाले अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चेतावनी दी गई।