कोरोना की रोकथाम के लिए कलेेक्टर ने जिला अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा।
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु गत दिवस एसडीएम, तहसीलदार, नगरीय निकायों के सीएमओं की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंजली जोसेफ, अपर कलेक्टर एनएस राजावत, संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली, एसडीएम द्वय महेन्द्र सिंह कवचे, मनीष जैन, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडेय सहित समस्त नगरीय निकायों के सीएमओं एवं जनपद सीईओ मौजूद रहे। 
कलेक्टर ने समस्त नगरीय निकायों के सीएमओं को जिले में हाईड्रोक्लोराईड से सेनेटाईज करने एवं केमिकल की पर्याप्त मात्रा में एकत्र करके रखने तथा जिले में सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने व बिना मास्क के घूमने वालों पर 100 रुपए की सहयोग राशि लेने संबंधी प्रचार-प्रसार करने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को जिले में किसी भी प्रकार के ठेले दुकानों के सामने न लगाए जाने एवं जिन दुकानों पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन न होने के कारण दुकानदार पर 100 रुपए का जुर्माना करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को जिले के सभी कोरेंटाईन एवं कोरोना मरीजों को रखने हेतु सेंटरों में बिजली पंखे, पानी इत्यादि की चीजों की व्यवस्थित तैयारी करने के निर्देश दिए। 
कलेक्टर ने जिले में बाहर से आये व्यक्तियोंं के होम कोरेन्टाईन में रखने के लिए उनकी दिनचार्या के लिऐ प्रोटोकॉल बनाने के निर्देश डिप्टी कलेक्टर को जारी किए। समस्त जनपद सीइओ को जिले में निवासरत सभी परिवारों के मुखिया का मोबाईल नम्बर प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। किसी भी प्रकार के प्रचार-प्रसार हेतु रिकार्डेड एनाउंसमेंट तैयार करने हेतु नगरीय निकायों के सीएमओं का दिए गए। जिले में सर्विलेंस हेतु आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रोत्साहित करने, उन्हें मास्क, सैनेटाईजर आदि उपलब्ध कराने  तथा जिला में बिना अनुमति से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी सरपंच, सचिव एवं जीआरएस के माध्यम से प्राप्त करने एवं बिना अनुमति से आने वाले लोगों से एक फार्म में उनकी जानकारी लेने एवं 14 दिनों तक होम कोरेटाईन में रहने की समझाईश आदि कार्यों के लिए समस्त जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को गांवों में 100 लीटर हाईड्रोक्लोराईड एवं 20 लीटर सेनेटाईजर की व्यवस्था करने के निर्देष जारी किए।