मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। श्री केके अग्रवाल द्वारा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आगर का पदभार 4 मई को ग्रहण कर लिया गया है। श्री अग्रवाल पूर्व में वर्ष 2018-19 में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकें है। उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरपी सेन की 30 मई को अद्र्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी पद का प्रभार श्री अग्रवाल को सौंपा गया है।
केके अग्रवाल द्वारा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पदभार ग्रहण