मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय कुमार ने जिले में घोषित तीन कंटेनमेंट एरिया को कंटेनमेंट मुक्त कर दिया गया है। कंटेनमेंट मुक्त क्षैत्र में ग्राम पायली तहसील सुसनेर, वार्ड क्रमांक 01 एवं 04 नलखेड़ा तथा मुल्तानी मोहल्ला हाटपुरा आगर शामिल है। कलेक्टर ने सीएमएचओ के प्रतिवेदन सहमत होते हुए उक्त क्षेत्रों का मुक्त कर दिया गया है। जारी आदेशानुसार उक्त तीनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी समस्त प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोविड-19 से स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियां यथावत जारी रहेगी। क्षैत्रों में लॉकडाउन एवं शासन/प्रशासन से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्रों में कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के उपरान्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा कंटनेमेंट क्षेत्र घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में अंतिम कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा पॉजीटिव मरीज के सम्पर्क में आए एवं क्षेत्र की विगत तीन सप्ताह से सतत् निगरानी करने के पश्चात् सीएमएचओ द्वारा उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट झोन समाप्त करने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिले में अब दो क्षैत्र आलोट रोड़ बड़ौद एवं लोधापुर बड़ौद कंटेनमेंट क्षैत्र है।
कंटेनमेंट क्षेत्र कंटेनमेंट मुक्त