मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर संजय कुमार ने कोरोना लॉकडाउन के कारण जिले में फसे एक मजदूर के प्रति सह्रदयता दिखाते हुए न सिर्फ उसके घर भेजने की व्यस्था की, बल्कि ठेकेदार से उसकी मजदूरी राशि का भुगतान भी करवाया । उल्लेखनीय है कि गत दिवस कुशलदास केवट निवासी ग्राम सेहरा,जिला उमरिया वापस जाने हेतु परमिशन के लिए आने पर कलेक्टर द्वारा उससे पूछताछ की गई। जिसमें पाया कि पर वह दो महीने पहले जिला उज्जैन मे ड्रिल मशीन चलाता था लेकिन लॉक डाउन के कारण काम बंद हो गया और ठेकेदार द्वारा उसको कोई वेतन भुगतान भी नहीं किया गया। इस मामले की कलेक्टर ने श्रम अधिकारी के बी मिश्रा एवं खनिज अधिकारी अली को जांच करवाकर उक्त ठेकेदार से बात कर श्रमिक श को बकाया राशि कर भुगतान मौके पर कराया गया।. साथ ही जिला मंडला जा रहें एक श्रमिक वाहन मे श्रमिक को बैठाकर उसके गृह निवास पर सुरक्षित भेजने की व्यवस्था कलेक्टर द्वारा की गई।
कलेक्टर ने श्रमिक के प्रति दिखाई सह्रदयता, ठेकेदार से दिलाए मजदूरी के पैसे