मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 39 केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर एसएमएस प्राप्त किसानों से उपज की खरीदी कार्य जारी है। उपार्जन केंद्रों पर एसएमएस प्राप्त किसानो द्वारा ही अपनी उपज विक्रय के लिए लाई जा रही हैं। कलेक्टर श्री संजय कुमार शनिवार को उपार्जन कार्य का जायजा लेने ग्राम मदकोटा उपार्जन केंद्र पहुंचे। जहां उपार्जन कार्य का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने मदकोटा संस्था सिसौदिया वेयर हाउस की व्यवस्था देखते हुए उपार्जन केंद्रों पर भंडारण एवं परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी राजेंद्र शर्मा, सहायक नोडल अधिकारी सुरेश शर्मा, खाद्य आपूर्ति अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहें।
कलेक्टर ने किया उपार्जन केंद्र मटकोटा का निरीक्षण