कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा।
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने शुक्रवार को गेहूं उपार्जन केन्द्र तनोडिय़ा मंडी, बड़ौद मंडी, बड़ौद मॉडल स्कूल, सिसौदिया वेयरहाउस मदकोटा, बाबा बैजनाथ गड़बड़ा आदि जगह पहुंचकर खरीदी व्यवस्थाओं को जायजा लिया गया। कलेक्टर ने इस दौरान उपार्जन केन्द्रों पर परिवहन के अभाव में स्टॉक गेहूं का शीघ्र-अतिशीघ्र परिवहन एवं भंडारण करने के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग को उपार्जन एजेंसियों द्वारा उपार्जित गेहूं जो परिवहन न होने की वजह से मंडियों एवं अन्य स्थानों पर खुले में रखा है, उसका तत्काल भंडारण करवाने के निर्देश दिए।