कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण 


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा।
कलेक्टर संजय कुमार ने रविवार को जिले में समर्थन मूल्य गेहूं उपार्जन केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया गया। कलेक्टर ने इस दौरान खरीदी केन्द्रों पर उपस्थित किसानों से चर्चा कर उनकी
समस्या का शीघ्र निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया गया। 
कलेक्टर ने मार्केटिंग परिसर छावनी,  शिव शंकर वेयरहाउस निपानिया बैजनाथ, कृषि उपज मंडी आगर, पिपलोन कला एवं तनोडिय़ा कृषि उपज मंडी एवं खेल मंडी तनोडिया आदि उपार्जन केन्द्रों पर पहुंचकर खरीदी कार्य का जायजा लेते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीदी कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी कार्य को गति दी जाए। मैसेज प्राप्त किसानों की उपज उसी दिन शीघ्र-अतिशीघ्र तौली जाए, ताकि किसानों को अनावश्यक परेशान न होना पड़े। इस दौरान केन्द्रों पर बारदानों एवं केन्द्रों पर स्टॉक माल का शीघ्र परिवहन कराने के बारे में कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी सभी उपार्जन केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार बारदान तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। उन्होंने जिला विपणन अधिकारी एवं वेयर हाउस प्रबंधक को केंद्रों पर किसानों से खरीदी गई उपज का भी तत्काल परिवहन एवं व्यवस्थित भंडारण करवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को किसानों के साथ समन्वय कर खरीदी कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की जो भी समस्या हो उनका तत्काल निराकरण किया जाए।  कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों पर उपस्थित किसानों को भी चर्चा कर उन्हें उपार्जन केन्द्रों पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने देने हेतु आश्वस्त किया गया। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों पर सभी को वायरस को लेकर सोषल डिस्टेसिंग का अनिवार्यत: पालन करने को भी कहा गया। कलेक्टर ने पिपलिया घाटा खरीदी केन्द्र पर सभी पंजीकृृत किसानों की उपज का तौल होने पर तथा कोई किसान मैसेज शेष नहीं होने पर बंद करवाने के निर्देष दिए।  इस अवसर पर सहकारिता सहायक नोडल अधिकारी सुरेश शर्मा एवं सभी केंद्र प्रभारी उपस्थित थे।