कलेक्टर ने दिए निर्देश... बैंकों में ग्राहकों के लिए छांव एवं पेयजल की व्यवस्था रखें 

मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी बैंकर्स की बैठक लेकर सभी बैंकों के मैनेजर को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सजगता एवं सावधानी रखें। बैंकों में सोशल डिस्टेंस का पालन करवाए। ग्राहकों के लिए बैंक के सामने टेंट लगाकर छांव तथा पेयजल की व्यवस्था की जाए। बैंकों में लेन-देने के लिए एक अधिक स्टॉल लगाएं, लेन-देन का कार्य गतिपूर्वक किया जाए। ग्राहकों की भीड़ एकत्रित न होने दें। ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करवाने तथा व्यवस्थित खड़े रहने के लिए सिक्यूरिटी गार्ड की व्यवस्था रखें। बैंकों में हैण्ड सैनेटाईजर, हाथ धुलाई आदि की व्यवस्था भी रखी जाएगी। साथ ही ग्राहकों से मुंह ढंकने के लिए मास्क, रूमाल आदि का उपयोग करवाया। साथ ही उनमें वायरस के प्रति जागरूकता लाई जाए।  बैठक में एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, एलडीएम श्री विजय एम शेन्डे, श्री ऋषि कुमार सहित समस्त बैंकों के प्रबंधक मौजूद रहें।