कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राम जयसिंहपुरा एवं विजय नगरी में किया जनसंवाद


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए विगत दिवस  कलेक्टर श्री संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सागर ने जिले के बड़ौद विकासखंड के ग्राम जयसिंहपुरा एवं विजय नगरी में ग्राम जनसंवाद अभियान की शुरुआत की गई। कलेक्टर श्री कुमार ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर कोरोना जैसी महामारी से लडऩा है इस महामारी को हम सभी को मिलकर हराना है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार हमें घर में उपलब्ध वस्तुओं का उपयोग करके अपने परिवार की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं इसके लिए दिन में दो तीन बार गरम पानी का उपयोग करें दूध में हल्दी पाउडर डालकर पिए एवं काढ़ा आदि वस्तुओं का सेवन करें एवं बार-बार अपने हाथ अच्छी तरह साबुन से धोएं। अनावश्यक घर से बाहर ना निकले अति आवश्यक कार्य होने पर ही मास्क एवं गमछे का प्रयोग कर बाहर निकले। सभा को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सगर ने कहा कि महामारी का प्रकोप से बुजुर्गों एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखें बुजुर्गों एवं बच्चों को बाहर न निकलने दे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सर्दी बुखार खांसी आदि की समस्या होने पर चिकित्सक से संपर्क करें। इस तरह के उपाय अपनाकर  संक्रमण से अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते है। जनसंवाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, उप पुलिस अधीक्षक ज्योति उमठ, थाना प्रभारी बड़ोद राजीव एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।