मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देशन एवं सर्विलेंस टीम नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री एनएस राजावत के मार्गदर्शन में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दीं, खांसी, बुखार के मरीजों के सर्वे के लिए गठित टीमों द्वारा सर्वे कार्य जारी है। जिले में प्रथम एवं द्वितीय बार का सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है, तीसरी बार का सर्वे जारी है। सर्विलेंस टीम द्वारा डोर टू डोर सर्वे में जिले के 109747 परिवारों को सर्वे कार्य लक्षित है, जिनमें 31736 परिवारों को तृतीय सर्वेक्षण पूर्ण हो चुका है। 78011 परिवारों का सर्वे कार्य जारी है। जिनमें आगर, बड़ौद, सुसनेर एवं नलखेड़ा विकास खण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में 85614 परिवार लक्षित परिवारों में से 22229 परिवारों को सर्वे किया गया है, 63385 परिवारों का सर्वेक्षण जारी है। नगरीय क्षेत्रों में आगर,बड़ौद, सुसनेर, नलखेड़ा, सोयतकलां, कानड़ एवं सोयतकलां के कुल 24133 परिवारों का सर्वे लक्षित है, जिनमें से 9507 परिवारों का सर्वे हो चुका है तथा 14626 परिवारों को सर्वे कार्य जारी है।
जिले में तीसरी बार कोरोना संबंधी सर्वे जारी सर्विलेंस टीम द्वारा