जिले के सभी उपार्जन केंद्रों पर पहुंची बारदानों की 268 गठाने


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर किसानों से उपज खरीदी का कार्य चल रहा है। उपार्जन केन्द्रों पर बारदानों की कमी के कारण खरीदी कार्य प्रभावित न हो, इसके लिऐ 268 बारदानों की गठान उपार्जन केन्द्रों को वितरित कर दी गई है। उक्त जानकारी जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी द्वारा दी गई है।