जिला पेंशनर संघ द्वारा एसपी आफिस हेतु सेनेटाइजर मशीन भेंट


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा।
पूरे देश में संपूर्ण लाकडाउन के चलते पुलिस विभाग द्वारा दिन-रात सेवा की जा रही है। सुरक्षा के कार्य से लेकर भोजन वितरण का कार्य भी इस समय पुलिस विभाग पूर्ण समर्पण भाव से कर रहा है। आगर जिले के एसपी श्री मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में आगर जिले में भी पुलिस सेवा सराहनीय रही है और निरंतर जारी है। पेंशनर एसोसिएशन आगर द्वारा इन कर्मठ सेवा भावियों के लिए एक सेनेटाइजर मशीन एसपी श्री मनोज कुमार सिंह को दिनांक 5 मई को भेंट की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष राधारमण पंड्या, रामेश्वर कारपेंटर, कैलाशनारायण शर्मा, किशन बिलोनिया उपस्थित थे।