जिला पंचायत सीईओ ने मनरेगा योजनान्तर्गत संचालित कार्यों का निरीक्षण कर प्रवासी मजदूरों से चर्चा की 


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजली जोसेफ द्वारा शुक्रवार को जनपद पंचायत आगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत तनोडिय़ा में मनरेगा योजना में प्रगतिरत कार्यो का निरीक्षण किया। सीईओ जिला पंचायत ने सर्वप्रथम गोशाला का संचालन के पूर्व निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक तैयारी हेतु उपस्थित सहायक यंत्री, उपयंत्री, ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देशित किया गया। सहायक यंत्री, उपयंत्री, ग्राम प्रधान एवं सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक को ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक श्रमिकों का नियोजन करते हुए लेबर बजट के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु अधिक से अधिक कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये, जिससे प्रवासी मजदूरों को भी चाहे जाने पर ग्राम में ही रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकें। इसके बाद सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत के प्रवासी मजदूरों से चर्चा की तथा उनके द्वारा मनरेगा योजना में कार्य चाहे जाने पर कार्य उपलब्ध करवाया गया, जिससे कि उन्हे ग्राम में ही रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकें साथ ही ऐसे प्रवासी श्रमिक जिनके पूर्व में श्रमिक पोर्टल पर पंजीयन नही थे उन्हे भी नवीन सर्वे करवाते हुए संबल योजना का लाभ लेने के लिए जानकारी दी गई।  उपस्थित प्रधान, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित किया गया कि  कोविड-19 महामारी में जिला आगर-मालवा के मूल निवासी जो अन्य राज्यों में श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे थे। एक मार्च 2020 या उसके बाद बड़ी संख्या में जिले में आए हैं। शासन द्वारा निर्णय लिया गया हैं कि अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी श्रमिकों, जो म.प्र. के मूल निवासी हैं, का सर्वे, सत्यापन तथा पंजीयन का अभियान 3 जून तक किया जाए। प्रदेश के मूल निवासी प्रवासी श्रमिक जिनके पास समग्र आयडी नही हैं ऐसे प्रवासी श्रमिकों का समग्र आईडी नियत प्रक्रिया से समग्र पोर्टल से जनरेट किया जाए। प्रवासी श्रमिकों के सर्वे, सत्यापन तथा पंजीयन मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना" अथवा "भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्ड़ल" की पात्रता अनुसार किया जाएं।