जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आया सौंधिया समाज : मुख्यमंत्री राहत कोष दी पांच लाख रुपए की राशि 


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा।
कोरोना वायरस संक्रमण को जारी लॉकडाउन में जरूरमंदों की मदद के लिए सौंधिया समाज आगे आया। समाज द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में पंाच लाख रुपए की राशि दान स्वरूप प्रदान की गई।  समाज की ओर से भाजपा जिला अध्यक्ष गोविन्द सिंह बरखेड़ी, राजपूत युवा संघ प्रदेश अध्यक्ष शंभूसिंह, समाज के प्रदेश युवा महासचिव ईशवरसिंह, उपाध्यक्ष चैनसिंह, प्रेमसिंह, भेरूसिंह द्वारा कलेक्टर संजय कुमार को उक्त राशि का चैक सौंपा गया। कलेक्टर समाजजनों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश सगर एवं सोधिया समाज के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।  उल्लेखनीय है कि कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कोरोना योद्धाओं की तरह जिले के दानदाताओं ने भी जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी है। दानदाताओं द्वारा जरूरतमंदों के लिए राशि दान स्वरूप राहत कोष में जमा करवाकर प्रशासन का पूरा-पूरा सहयोग किया जा रहा है।