मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। ग्राम मलवासा निवासी किसान प्रेमसिंह पिता रामसिंह उम्र 45 वर्ष की उपार्जन केंद्र तनोडिय़ा पर हार्र्ट अटैक से मृत्यु हो गई है। किसान खरीदी केंद्र पर अपनी उपज तुलाई के दौरान अचानक जमीन पर गिर जाने से तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया गया। चिकित्सकों ने किसान की हार्ट अटैक से मृत्यु होना बताया है। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने कहा है कि कृषक के परिवार को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी।
हर संभव मदद होगी मृत किसान के परिवार को : कलेक्टर श्री संजय कुमार