मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल हाई सेकेंडरी परीक्षा-2020 की अन्य जिलों से मूल्यांकन हेतु आगर-मालवा जिले को प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो चुका है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री संजय कुमार के अनुमोदन पश्चात शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगर-मालवा मूल्यांकन केंद्र द्वारा गृह मूल्यांकन कार्य संपन्न कराया गया। बोर्ड के निर्देशानुसार सभी मूल्यांकनकर्ताओं को मूल्यांकन केंद्र पर बुलाकर ओएमआर शीट भरवाई जा रही है, जिसमें चारों विकासखण्डों के लगभग 150 शिक्षक उपस्थित होकर अपना कार्य संपन्न कर रहे हैं। मूल्यांकन केंद्र पर सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखकर व्यवस्था की गई हैं। प्रत्येक मूल्यांकनकर्ता प्रवेश द्वार पर हाथ धोकर एवं सेनेटाइज कर ही प्रवेश कर रहे हैं।
जिले की समस्त किराना दुकानों को 10 से 04 बजे तक छूट
मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। जिला दण्डाधिकारी श्री संजय कुमार द्वारा जिले मेंं कोरोना के विस्तार को रोकने के लिऐ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत् जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों में जिले की समस्त किराना दुकानों को प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक के लिए प्रतिबंध से मुक्त किया गया है। उक्त अवधि में कन्टेनमेंट एरिया की दुकानों को छोड़कर समस्त दुकान खोली जा सकेगी। आदेश 8 मई से जिले में प्रभावशील होगा।
हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य संपन्न