ग्राम धरोला एवं देहरी में टिड्डी दल पर किया नियंत्रण


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा।  
जिले के विकासखण्ड नलखेड़ा अन्तर्गत ग्राम धरोला एवं देहरी ग्राम के बीच में गत दिवस टिड्डियों का दल खेतों की मेढ़ो पर पीपल, बबूल एवं आम के पेड़ों पर रात्रि विश्राम करते देखे गए। उक्त दल पूर्व में बड़ौद विकासखण्ड में नियंत्रण से घायल होकर दो-तीन दिन से बिखरे-बिखरे अलग-अलग क्षेत्रों में घूम रहे थे, परंतु लम्बी उड़ान नही भर पा रहे थे जो एकत्र होकर ग्राम धरोला एवं देहरी के बीच देखे गए। दल का आकार एक किलोमीटर लंबा और आधा किलोमीटर चौड़ा दूर-दूर तक फैले हुए पेड़ों पर देखे गए थे। कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मंगलवार को प्रात: समय टिड्डी के दल के नियंत्रण हेतु फायर बिग्रेड, टै्रक्टर चलित स्प्रेयर पंप, टेंकर आदि से क्लोरोपायरीफॉस 20 प्रतिशत ईसी दवा का उपयोग कर लगभग 90 प्रतिशत टिड्डी दल का सफलतापूर्वक नष्ट किया गया। इस दौरान टिड्डी दल के नियंत्रण हेतु उपसंचालक कृषि श्री आरपी कनेरिया, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक श्री आर.पी.एस. शक्तावत, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री के.आर.सालमी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नलखेड़ा श्री जे.सी. राठौर सहित संबंधित ग्रा.कृ.वि. अधिकारी, प्रभारी बी.टी.एम., ग्राम के पटवारी, सरपंच, सचिव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री भारतसिंह परिहार एवं ग्राम के कृषक गण उपस्थित रहे।  क्षेत्र के किसानों को सलाह दी गई है कि जिस क्षेत्र में टिड्डी दल के नियंत्रण हेतु कीटनाशक दवा का उपयोग किया गया है, उस क्षेत्र में 15 दिवस तक कोई भी पशुओं आदि न जाने दे। यदि भविष्य में किसी भी क्षेत्र में टिड्डी दल दिखाई देता हैं, तो संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या जिले के उपसंचालक, कृषि या कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र या तहसीलदार या जिले के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 07362-258554 पर तत्काल सूचित करें।