एसडीएम द्वय द्वारा उपार्जन केन्द्रों पर लगातार किया जा रहा निरीक्षण


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा।
कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशानुसार आगर जिले में उपार्जन केंद्रों पर की जा रही खरीदी कार्य का एसडीएम द्वारा सतत निरीक्षण किया जाकर सभी व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही  वेयर हाउस पर गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों का भंडारण संबंधी रिकॉर्ड, लेखा एवं दस्तावेजों का भी परीक्षण किया जा रहा है। जिसमें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था मिलने पर संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम आगर बडौद श्री महेन्द्रसिंह कवचे एवं नलखेड़ा सुसनेर एसडीएम श्रीमनीष जैन द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को एसडीएम श्री मनीष जैन ने शुक्रवार को सुसनेर कृषि मंडी अंतर्गत संचालित 2 उपार्जन केंद्रों प्राथमिक सहकारी संस्था सुसनेर, प्राथमिक सहकारी संस्था खैराना तथा मयूर वेयरहाउस स्थित मार्केटिंग सहकारी संस्था सुसनेर,  द्वारा संचालित उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही एसडीएम ने किसानों और सहकारी संस्थाओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया।