एक तरफ कोरोना का हाहाकार, ऊपर से बिजली बिलों की मार

एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने उठाई जनता के पक्ष में आवाज
मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। लगभग दो माह हो गये है। सभी व्यवसाय बंद पड़े है। लोग जैसे तैसे रोटी का जुगाड़ कर रहे है। इस समय हकीकत यह है किसी साधारण वर्ग के पास 100 रुपए की भी व्यवस्था नहीं है वह अपना समय कैसे निकाल रहा है भगवान ही जाने। ऐसे समय में हजारों के बिजली बिल थमा देना उस पर एक और वज्रापात सरकार कर रही है। इस समय कोइ भी मध्यम वर्गीय परिवार ऐसे भारी भरकम बिल भरने की स्थिति में नहीं है। सरकार चला रहे जवाबदारों को इस गंभीर समस्या का हल निकालना होगा अन्यथा इस भयंकर गर्मी के मौसम में अनेक परिवार परेशान हो जाएंगे। यह समय बदले की राजनीति का नहीं मानवता की सेवा करने की राजनीति का है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने इस समस्या के निदान के लिए 'जनता की आवाज नाम सेÓ एक मुहिम  चलाई है और लोगों से निवेदन किया है  आप अपने बिलों की जानकारी हम तक पहुंचाएं। हम शासन से इस संबंध में चर्चा कर इसका हल निकालने का पूरा प्रयास करेंगे।  इस संबंध में अंकुश भटनागर ने यह निवेदन लोगों से किय है। 
लॉकडाउन के कारण लोगों के काम धंधे बंद है। वहीं बिजली कंपनी द्वारा इन दिनों नगर में बिजली के बिलों का वितरण किया जा रहा है इसमे लोगो के बिल 2 हजार से लेकर 25 हजार तक आ रहे हैं लॉकडाउन के चलते घर व बंद दुकानों में लगे न मीटर की रीडिंग हुई,न बिल मिले, लेकिन आने लगे वसूली के लिए एसएमएस । बिल राशि का निर्धारण एक साल पुराने महीने की बिलिंग के आधार पर कर दिया विद्युत वितरण कंपनी ने ये नही सोचा साल 2019 अप्रैल में सब कुछ सामान्य था, कारोबार चल रहा था इस अप्रैल में सब कुछ बंद है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव श्री अंकुश भटनागर का कहना है कि इस माह बिजली कंपनी द्वारा जो बिजली के बिल दिए हैं उससे लोगों में आक्रोश है, क्योंकि गत कमलनाथ सरकार द्वारा बिजली के बिल में सब्सिडी दी जा रही थी लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार  में लोगो को हजारों का बिल थमाया जा रहा है लोगों को आ रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए बढ़े हुए बिजली बिल के खिलाफ एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव श्री अंकुश भटनागर द्वारा जनता की आवाज कर के एक मुहिम चालू की है जनता अपने बढ़े हुए बिजली बिल की जानकारी नीचे दिए गए लिंक में फॉर्म भरकर हमें भेजे हम बिजली विभाग से बिल सुधार की मांग करेंगे।
https://docs.google.com/forms/d/e/vFAIpQLSeebUZxja}AgIkFRJqWVVxo~heuvytOslB&HetlJatbpNEErg/viewform?usp=sf_link
इस लिंक पर व्यक्ति &0 मई तक अपने बिलो की जानकारी भरकर भेजेंगे उन सभी की जानकारी जिला कलेक्टर के माध्यम से जांच कमेटी बनवाकर बिल की राशी को सुधार करवा जायेगा साथ ही बिजली विभाग के डी ई, आयुक्त से भी मांग की जावेगी बिजली बिलों को लेकर हम शिवराज सरकार से कई बार माँग कर चुके है कि लॉकडाउन को देखते हुए प्रदेश की जनता का तीन माह का बिजली बिल तत्काल माफ़ किया जावे। साथ ही हम माँग करते है कि देश के अन्य राÓयों की तरह प्रदेश सरकार भी उद्योगों को इस संकट काल में भी आ रहे भारी भरकम बिजली बिलों में राहत प्रदान करे। लॉकडाउन की अवधि में कऱीब 60 दिन से उद्योग बंद पड़े है , फिर भी उन्हें लाखों के बिल थोपे जा रहे है। फिक्स चार्ज से लेकर न्यूनतम यूनिट चार्ज , लाइन लॉस चार्ज , विलंब चार्ज सहित अन्य चार्ज में लॉकडाउन की अवधि में सरकार छूट प्रदान कर उन्हें राहत प्रदान करें। मुख्यमंत्री को भी ये सभी जानकारी सौंपी जाएगी।