मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विपिन वानखेड़े ने कुछ सोसायटियों का दौरा करने के बाद वहां पर किसानों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं होने की बात करते हुए प्रशासन से निवेदन किया है कि कड़कती धूप में सोसायटियों के बाहर किसान अपनी उपज बेचने के लिए एक दिन या दो दिन से भी अधिक समय तक रुके रहते हैं। अनेक सोसायटियों पर इन किसान भाईयों के लिए न तो कोई टेंट की व्यवस्था है और न पीने के पानी की व्यवस्था, न भोजन की व्यवस्था है। ऐसी दशा में क्षेत्र के किसान निश्चित ही परेशानी का सामना कर रहे है। प्रशासन से मेरा निवेदन है कि प्रशासन दो दिनों में सोसायटियों जहां पर गेहूं खरीदी की सुविधा की जा रही है पर छायादार टेंट लगवाए, स्वच्छ पानी की व्यवस्था करवाएं तथा रात रुकने वाले किसानों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था भी करवाएं। इसी प्रकार कानड़, आगर के कुछ बैंकों में किसान भाई और अन्य कोई ग्राहक लंबी-लंबी लाइनों में धूप में खड़े होने को मजबूर है। उनके लिए भी टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था कराई जाएं तथा जहां आवश्यक हो पीने के पानी की भी व्यवस्था भी कराई जाएं। श्री वानखेड़े ने प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा है कि यदि दो दिनों में प्रशासन ने उक्त व्यवस्थाएं नहीं कराई तो हम आगर जिले के कांग्रेस परिवार के कार्यकर्ता अपने स्तर से किसानों के लिए टेंट, पानी एवं भोजन की व्यवस्था कराएंगे। श्री वानखेड़े ने अपने समस्त साथियों से इस कार्य को करने हेतु तत्पर रहने के लिए निवेदन किया है।
देखे वीडियो : विपिन वानखेड़े ने प्रशासन से किया निवेदन : दो दिन में सोसायटी और बैंकों में छाया के लिए टेंट और पीने के लिए पानी की व्यवस्था करें प्रशासन