छात्रों को जनरल प्रमोशन के साथ बोनस अंक देने की मांग


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कोविड-19 माहमारी में छात्रों को जनरल प्रमोशन व बोनस अंक दिलवाने के लिए एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव, प्रभारी राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली व जम्मू-कश्मीर, एनएसयूआई श्री अंकुश भटनागर ने मध्यप्रदेश के समस्त विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय को पत्र लिखकर मांग की है कि #GeneralPromotionBonusMarks NSUI पूर्णत: ऑनलाइन कक्षाओं व ऑनलाइन परीक्षाओं का विरोध करती हैं। प्रदेश में सभी छात्रों के पास न तो इनके लिए पर्याप्त संसाधन हैं और न ही पूरे प्रदेश में इंटरनेट सेवाएं इतनी दुरुस्त हैं। #EducationWithoutE&clusion सभी छात्रों के पास इंटरनेट सुविधाए नहीं है और ऑनलाइन क्लास लेना उन छात्रों के असुविधा को नजंदाज करन है। अत: ऑनलाइन परीक्षाएं लेने के लिए ऑनलाइन सिक्योरिटी की जरूरत है ताकी परीक्षा न्याययुक्त हो। हमारा सवाल है क्या ऑनलाइन परीक्षाएं और ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए किसी भी विश्ववद्यालय के पास इंफ्रास्ट्रक्चर है? और अगर नहीं है तो क्या यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं है?