चैकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों की बैठक आयोजित 

मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। विगत दिवस आगर-बड़ौद क्षेत्र की चेकपोस्ट के लिए कलेक्ट्रेट सभा कक्ष एवं सुसनेर-नलखेड़ा चेकपोस्ट कर्मचारियों के लिए जनपद पंचायत सुसनेर में बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित किया गया।  जिसमें संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली, जिला योजना अधिकारी डॉ. सुनील चैहान, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र महाप्रबंधक आर.के दुबे द्वारा चैकपोस्ट पर कार्यरत् कर्मचारियों की जाने वाली कार्यवाही का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें आगर जिले में आकर रूकने वाले समस्त व्यक्तियों को पूर्ण एवं स्पष्ट पता, मोबाईल नम्बर, वाट्सअप के माध्यम से कन्ट्रोल रूम में देने की विस्तृत समझाईश दी गई। बैठक में संबंधित चेकपोस्ट के कर्मचारियों द्वारा चेकपोस्ट के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसका शीघ्र निराकरण करने एवं हर जरूरी सुविधा मुहैया करवाने हेतुु अधिकारियों द्वार आश्वस्त किया गया। साथ ही प्रशिक्षण में कर्मचारियों को मास्क, सेनेटाईजर, रजिस्टर, चैकपोस्ट हेतु प्रदाय किए गए।