मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कोराना महामारी में आज हर कोई अपने अपने स्तर से लोगो को संक्रमण से बचाने में लगा हुआ है। देश प्रदेश की सरकारों के साथ साथ जिला प्रशासन, समाजसेवी संस्थाओं व हर वो योद्धा जो इस लड़ाई में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से डटकर अपने ग्राम एवं शहर के लोगो को बचाने में लगे हुए है। वे सभी बधाई के पात्र है। ऐसे में हमारी बैंक सखी केसे पीछे यह जाए? आगर मालवा जिले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत वर्तमान में 23 बैंक बी.सी.सखी ग्राम स्तर पर ही ग्रामीण समूह समुदाय को लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री राहत कोष अंतर्गत जनधन राशि, किसान सम्मान निधि, पेंशन राशि का आहरण कर रही हैं। इन सखियों के द्वारा ग्राम स्तर पर ही ट्रांजेक्शन की सुविधा जरूरतमंद परिवारो तक पहुँचाई जा रही हैं। ग्राम स्तर पर ट्राजेक्शन सुविधा मिलने से ग्रामीणों को सुविधा मिलने के साथ ही बैंको में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में मदद हो रही हैं जिससे कि वायरस के संक्रमण को रोकने में बैंक सखी मददगार साबित हो रही हैं। बैंक सखियों के द्वारा आस-पास के ग्रामो में निवासरत निराश्रित, विधवा एवं वृद्धजनो को सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि उन्हें आवश्यकता के समय वितरण करने का कार्य किया जा रहा है बीसी सखियों द्वारा अपने कियोस्क संचालन के दोरान सोशल डिस्टेंसिंग, हाइजिन का पुरापालन किया जा रहा हे, लोकडाउन अवधि में इन 23 बीसी सखियों द्वारा अभी तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन लगभग 41 लाख रु, जनधन खातों में 44 लाख, एवं किसान सम्मान निधि 35 लाख इस प्रकार कुल 1 करोड़ 20 लाख रु का ट्रांजेक्शन किया जा चूका है। बीसी सखियां इस कार्य को सामाजिक कार्य समझकर कर रही हैं। बैंक सखियों द्वारा मूल दायित्वों के साथ साथ ग्रामीण समाज में कोरोना संक्रमण के प्रति रोकथाम हेतु साफ सफाई रखने, मास्क का उपयोग, हाइजिन, हाथ को बार बार धोने, सोशल डिस्टेंसिंग आदि जागरूकता के कार्य में भी जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा हैं। बैंक सखी ऐसे समय मे सेवा दे कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।
बैंक बीसी सखी ग्राम स्तर पर राशि अंतरण कर दे रही सेवा लॉकडाउन अवधि में