मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने अपील की है जिले के नागरिक जिनके परिवार के सदस्य मजदूरी के लिए अन्य राज्यों एवं जिलों में जाने पर लॉकडाउन के कारण वहीं रुके हुए है तथा जिले में वापस आना चाहते है, उनकी जानकरी जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07362-292100 व 292101 पर दे । साथ ही ऐसे श्रमिक जो अन्य राज्य एवं जिलो के होकर लोकडाउन के कारण जिले में रुके हुए है तथा अपने गन्तव्य स्थान पर वापस जाना चाहते है, वे भी अपनी जानकरी कन्ट्रोल रूम पर दे सकते है।
अन्य राज्यों एवं जिलों में फंसे जिले के मजदूरों की जानकारी कन्ट्रोल रूम पर दे