मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। किसी भी प्रकार की आपदाएं पहले से सूचना देकर नहीं आती है, इसलिये इनसे निपटने के लिए पूर्व से पुख्ता तैयारियां रखी जाना आवश्यक है। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ सजग रहते हुए आगामी वर्षा ऋतु के मौसम में अतिवृष्टि एवं बाढ़ के हालात से निपटने की सभी तैयारियां पहले से कर लें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संजय कुमार ने मंगलवार को अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों को लेकर आयेाजित बैठक में दिए। कलेक्टर ने सोयत क्षेत्र में विगत वर्ष अतिवर्षा से निर्मित हुई बाढ़ कि स्थिति निपटने के लिए एसडीएम को सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के मोबाइल नम्बर संकलित करने एवं बाढ़ संभावित चिन्हीत क्षेत्रों में सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु जरूरी नम्बरों की सूची चस्पा करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति निपटने के लिए एक बेहतर प्लान तैयार करें। कलेक्टर ने कहा कि बाढ संभावित क्षेत्र को चिन्हित कर पहले से एहतियाति उपाय सुनिश्चित कर लिए जाए। ऐसे स्थानों पर बचाव एवं राहत कार्य के पुख्ता इंतजाम किए जाए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में तालाब, स्टॉप डेम एवं बांध आदि की वर्षा पूर्व जांच की जाएं, तथा जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने पर उनकी े मरम्मत करवाई जाए। कलेक्टर ने समस्त नगर पालिका के सीएमओं को निर्देश दिए कि बारिश से पहले शहरी क्षेत्रों में नाले-नालियों की सफाई करवाई जाएं। पूर्व वर्षों में बारिश के दौरान पानी का जमाव होने वाले क्षेत्रों में निकासी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहां कि निचली बसाहटों को चिन्हित कर वहां रहने वाले लोगों की बचाव एवं राहत के लिए कार्ययोजना तैयार करें। खतरनाक अवस्था वाले मकान एवं भवनों को चिन्हित कर संबंधित को नोटिस जारी कर गिराने की कार्यवाही करें। साथ ही ऐसे शासकीय एवं सार्वजनिक बिल्डींग जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, उन्हें भी तोडऩे की कार्यवाही करे, ताकि बारिश के दौरान कोई दुर्घटना न घटें। कलेक्टर ने होमगार्ड डिपार्टमेंट को बाढ़ के दौरान राहत उपकरण दुरूस्त रखने एवं गोताखोर को प्रशिक्षित करने के निर्देेश दिए। उन्होंने सड़कों पर बारिश के दौरान दुर्घटना न हो, इसके संकेतक बोर्ड लगाने तथा जिन पुल-पुलियाओं पर रैलिंग नहीं है, वह रैलिंग लगाने एवं जहां पुल के ऊपर से पानी गुजरता है, वहा बैरिकेड्स लगाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम गठित करने एवं आवश्यक दवाईयां का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनपद सीईओं को ग्रामीण क्षेत्रों में अतिवर्षा के दृष्टिगत सभी जरूरी कार्यवाही पूरी करने के निर्देश जारी किए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंजली जोसेफ, संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली, एसडीएम मनीष जैन एवं सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे
आपदा से निपटने हेतु पूर्व तैयारियां रखें : कलेक्टर