मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। सोमवार को कृषि उपज मंडी आगर में तीन ग्राम पंचायतों के किसानों की उपज की नीलामी की गई है। ग्राम पंचायतों में राजाखेड़ी, चकबड़ाबीड एवं नान्याखेडी शामिल है। इन तीनों ग्राम पंचायतों के 349 किसानों से 8899 क्विंटल गेहूं तथा 192 किसानों से 2407 क्विंटल चना, धनिया, मसूर, रायड़ा, सोयाबीन, असालिया आदि की खरीदी मंडी व्यापारियों द्वारा की गई है।
541 किसानों से 11306 क्विंटल उपज की खरीदी कृषि उपज मंडी में सोमवार को