500 से अधिक क्विंटल उपज का तौल उपार्जन केंद्रों पर करवाने वाले किसानों का होगा सत्यापन


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर श्री संजय कुमार निर्देशानुसार समर्थन मूल्य के गेहूं उपार्जन केंद्रों पर 500 से अधिक क्विंटल गेहूं एवं चने का तौल करवाने वाले पंजीकृत किसानों का स्वयं की उपज होने संबंधी सत्यापन करवाया जाएगा। सत्यापन कार्य किसान की कृषि भूमि के रकबे के आधार पर किया जाएगा, जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि माल किसान का ही है।  उल्लेखनीय है कि कतिपय व्यापरियों द्वारा किसानो से साठगांठ कर मंडियों में खरीदी गई गेंहू, चना फसल पंजीयन पर तुलवाने संबंधी जानकरी संज्ञान में आने पर कलेक्टर ने किसानों का सत्यापन करवाने के निर्देश दिए है। सत्यापन कार्य में दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यापारी मंडी की जांच कर उपज नीलामी पर्ची एवं रिकॉर्ड का आडिट करवाकर एफआईआर दर्ज करवाकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।