मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह ने कोरोना वायरा के संक्रमण की परिस्थितियों के दृष्टिगत कार्य सुविधा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। जारी अदेशानुसार कोविड-19 संबंधी समस्त प्रशिक्षणों के संचालन हेतु डीआईओ डॉ राजेश गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह समस्त मीडिया कार्य, जिले की समस्त ओ.ई.सी. गतिविधियों के लिए जिला मीडिया अधिकारी आर.सी. ईरवार, राज्य स्तर एवं संभाग स्तर पर भेजे जाने वाली कोविड संबंधी समस्त रिपोर्टिंग एवं रिकार्ड संधारण हेतु डीपीएम राकेश चौहान, कोविड-19 संबंधित आशाओं द्वारा चलाई जा रही समस्त गतिविधियों, सर्वे, सर्विलियंस करवाना एवं रिपोर्टिंग करने के लिए डीसीएम दिपिका साहु तथा आर.आर.टी., एम.एम.यू., कंटेमेंट एरिया की निगरानी, सर्विलियंस एवं रिपोर्टिंग के लिऐ एपीडेमीयोलॉजिस्ट महेन्द्र यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सीएमएचओ नियुक्त नोडल अधिकारी-कर्मचारी को सौंपे कार्यों करना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए है।
5 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति सीएमएचओ द्वारा