31 मई तक कर सकते आवेदन खेल छात्रवृति के लिए


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा।
मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खिलाडियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक प्राप्त किया हों, वरीयता राज्य प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करने वाले खिलाडिय़ों को दी जाएगी। जिले के ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी जिन्होंने शासन से मान्यता प्राप्त खेलों में 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वे 31 मई तक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।  जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी आगर ने बताया कि जिले में निवासरत् ऐसे खिलाड़ी जिनकी आयु एक अप्रैल 2020 को 19 वर्ष से अधिक नहीं हो। ऑनलाईन आवेदन के पश्चात् ऑनलाईन आवेदन की फोटोकॉपी समस्त दस्तावेजों सहित कार्यालय में जमा करवाना होगा। जिसका मूल दस्तावेजों से सत्यापित भी करवाना होगा। ऑनलाईन आवेदन पूर्ण रूप से तैयार कर नियत तिथि तक खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रथम तल नवीन संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में जमा करवा सकते है। अपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।