3 क्विंटल पोहे बनवाकर वितरित किए जरूरतमंदों को 


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। मंगलवार को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पिंटु जायसवाल ने वार्ड नंब 1 में तीन क्विंटल पोहे बनवाकर जरूरतमंदों को वितरण किए। इस अवसर पर प्रेम जायसवाल, शास्त्रीप्रसाद तिवारी, देवेंद्र, संजय शर्मा, रामेश्वर कारपेंटर सहित मित्रगण भी उपस्थित थे।