मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर संजय कुमार ने बताया की जिले के समर्थन मूल्य के गेंहू उपार्जन केंद्रों पर किसानों से खरीदी का कार्य 29 मई तक जारी रहेगा। पूर्व में खरीदी के लिए 26 मई नियत की गई था, जिसे किसानों की सुविधा के दृष्टिगत तीन दिन और आगे बढ़ाया गया है।
29 मई तक होगी खरीदी उपार्जन केंद्रों पर पंजीकृत किसानों से