मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। समर्थन मूल्य पर सहकारी केंद्रों पर बनाए गए उपार्जन केंद्रों पर उपज अधिक आने से किसानों को हो रही परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री संजय कुमार ने जिले के सभी किसानों से अनुरोध किया है कि जिन किसान भाइयों को 24 मई के लिए शासन स्तर से एसएमएस भेजे गए हैं। वे किसान भाई दिनांक 24 मई को उपार्जन केंद्रों पर अपनी उपज लेकर ना आवे। उनके लिए प्रथक से दिनांक की सूचना दी जाएगी। तभी वह अपनी उपज लेकर उपार्जन केंद्रों पर पहुंचे। उपार्जन केन्द्रों पर पहले से जिन किसानो के ट्रैक्टर माल तुलाई हेतु खड़े हैं पहले उन किसानो की उपज की खरीदी की जाएगी।
24 मई के एसएमएस जिन किसानों को मिले वे 24 को उपज लेकर ना आए