मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने 13 मई से दुकानों के खुलने का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया गया है। जिस पर किसी को कोई आपत्ति या अभिमत प्रस्तुत करना हो तो वह संयुक्त कलेक्टर सैय्यद अशफाक अली मोबा. 9425948788 एवं भू-अधीक्षक राजेश सरवटे के मोबा. 9575163885 पर प्रस्तुत कर सकते है। जारी कार्यक्रम अनुसार 13 मई से सम दिवस में प्रात: 09 बजे 03 बजे तक किराना, मसाला, पर्चुन एवं पशुचारा से संबंधित दुकान, बेकरी, नमकीन निर्माण एवं विक्रय संबंधी दुकानें तथा दोपहर 03 बजे से रात्रि 09 बजे तक कपड़ा दुकान, जनरल स्टोर्स, स्टेशनरी, फोटोकॉपी, जूते-चप्पल, इलेक्ट्रीक की दुकाने, लांड्री व प्रेस की दुकाने, चश्मा व घडी़, क्रॉकरी एवं चूड़ी दुकानें खुली रहेगी। इसी प्रकार विषम दिवस में 09 से 03 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक्स, फोटो स्टूडियों, कृषि, खाद-बीज, बिल्डींग मटेरियल, कांच का सामान व फ्रेमिंग दुकाने, ऑईल पेंटस, हारफूल, दोने-पत्तल, टेलर्स की दुकानेें, फर्नीचर, बर्तन की दुकाने, बेल्डिंग की दुकानें खुलेगी एवं दोपहर 03 बजे से रात्रि 09 बजे तक कृृषि यंत्र, टै्रक्टर सहित सभी प्रकार की रिपेयरिंग, मोटर मेकेनिक, ऑटो-पॉर्टस व रिपेयरिंग गैरेज, मोबाईल सेलिंग व रिपेयरिंग, हार्डवेयर, स्कूल बेग व लेटर मटेरियल दुकाने, मोची की दुकानें, मोटर बाईडिंग की दुकाने खुली रहेगी।
13 मई से दुकानें खोलने का कार्यक्रम प्रस्तावित आपत्ति एवं अभिमत भी प्रस्तुत कर सकते हैं