मालवा-दर्पण समाचार/आगर-मालवा। कलेक्टर आगर संजयकुमार ने आगर जिले की सुसनेर तहसील को संपूर्ण लॉकडाउन 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक किया है। जहां एक ओर आगर जिला संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित है तथा आगर जिले से लगे राजस्थान के झालावाड़ जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सुसनेर तहसील की उत्तर-पश्चिम की लगभग संपूर्ण सीमा झालावाड़ जिले की पिड़ावा तहसील से लगी है। ऐसे में सुसनेर तहसील की सुरक्षा में थोड़ी भी चूक भारी पड़ सकती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पूर्ण सतर्कता प्रशासन द्वारा बरती जा रही है। यह जानकारी सुसनेर से मालवा-दर्पण के प्रतिनिधि गिरिराज बंजारिया ने दी।
सुसनेर में संपूर्ण लॉक डाउन