मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। आज भारत ही नहीं पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी भयानक आपदा से जूझ रही है। निश्चित ही मानव मात्र के लिए यह परीक्षा की घड़ी है। एक ओर जहां कोरोना पैर पसारता ही जा रहा है, वहीं दूसरी विकट समस्या उस गरीब बेसहारा तबके की है, जिसके सामने रोजी रोटी की समस्या कोरोना से पहले ही आ खड़ी हो गयी है। भारत विकासशील देश है। यहां अभी भी गरीबों की आबादी लाखों में नहीं अपितु करोड़ों में हो सकती है। ऐसी स्थिति में सबसे अधिक जवाबदारी उस वर्ग की है जो आर्थिक रूप से थोड़ा या बहुत सक्षम है। इस समय जिसके पास जो भी थोड़ा बहुत अतिरिक्त है। इन गरीब बेसहारा वर्ग के लिए जरूर दान करें। आपका दिया दान कभी भी आपके काम अवश्य आएगा। सब मिलकर आपस में मदद करें, क्योंकि हम सबसे पहले इंसान है और सब बाद में। सोचो साथ क्या जाएगा? आपका दान ही समय पर आपके काम आएगा।
जिला पेंशन एसोसिएशन ने राहत कोष हेतु 25 हजार रुपए की राशि का दिया चेक
आगर जिला पेंशन एसोसिएशन द्वारा पेंशनरों से एकत्र 25000 रुपए की राशि का चेक शुक्रवार को कलेक्टर संजय कुमार को दिया। कलेक्टर ने पेंशनर संघ द्वारा संकट की घड़ी में किए गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी पेंशनरों के सुखी जीवन की कामना की। इस दौरान पेंशनर संघ के जिला अध्यक्ष राधारमण पंड्या, रामेश्वर कारपेंटर, प्रहलादसिंह चैहान उपस्थित थे।