मालवा-दर्पण न्यूज। इस समय देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। धीरे-धीरे यह धीमा जहर देश के अनेक नागरिकों के लिए बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है। ऐसे कठिन समय में हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह सच बोले। यदि वह किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है या ऐसे स्थान से ऐसे शहर से आया है जहां कोरोना का संक्रमण अधिक है तो अवश्य बताए, क्योंकि उसका एक सच स्वयं के साथ-साथ अनेक बेनुगाह लोगों की जान बचा सकता है और उसके द्वारा बोला गया एक झूठ कई निर्दोषों की जान ले सकता है। इस समय अनेकों जगह ऐसे उदाहरण देखने को मिल रहे है। इस समय मानवता की रक्षा, समाज की रक्षा अपने स्वयं की रक्षा, अपने परिवार की रक्षा के लिए आवश्यक है आप सच बोले, क्योंकि सच छुपाने से नहीं छुपता, एक दिन सामने आता है। ऐसे समय में आपको समाज के सामने शर्मिंदा तो होना ही पड़ता है। आप तब तक कई निर्दोष लोगों की जान से भी खिलवाड़ कर चुके होते है ।
जैसा रहीम कवि ने कहा है
खेर, खून, खांसी, खुशी, बैर प्रीति मदपान।
रहीमन दाबे न दबे जानत सकल जहान।।
सच बोले खुद भी सुरक्षित रहे, दूसरों को भी सुरक्षित रहने दे कोरोना संक्रमण से