राजस्व विभाग कर रहा जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा. कोरोना संक्रमण के चलते आगर में भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। ऐसे कठिन समय में राजस्व विभाग आगर  निरंतर लोगों के लिए भोजन पैकेट तैयार कराकर जरूरतमंद परिवार तक पहुंचा कर निश्चित ही  सराहनीय कार्य कर रहा है। एसडीएम श्री महेन्द्रसिंह कवचे के नेतृत्व में राजस्व विभाग के अधिकारी एवं पटवारी इस कार्य को पूरी निष्ठा से कर रहे है। प्रतिदिन 1300 से भी अधिक पैकेट तैयार कर वाहनों के माध्यम से  घर-घर पहुंचाए जा रहे है। पटवारी संदीप वर्मा ने बताया हमारा प्रयास अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाना है। दानदाताओं का भी पूरा सहयोग मिल रहा है ।
आज बाजारों में उमड़ी भीड़ 




प्रशासन द्वारा 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक लगाए गये प्रतिबंध की खबर के बाद 16 अप्रैल को आगर के बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी। बैंकों की कतारें लंबी होती गई। अधिकारी निरंतर व्यवस्था देख रहे है। पुलिस वाले भी अलर्ट है।