मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कंटेनमेंट एरिया हाटपुरा में 25 अप्रैल को एसडीएम महेंद्रसिंह कवचे के निदेश अनुसार प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र के मुलतानीपुरा, गवलीपुरा में गरीब 21 परिवार को राहत खादय सामग्री वितरण कि जिसमें नगर पालिका के अशोक पांचाल, मनोहर बागड़ी, अरुण कुमार, धर्मेंद्र गेहलोद, सुधीर भाई जैन, योगेन्द्र भावसार, रवि गवली, आशीष पटेल, मनोहर बिलोनिया, कैलाश, अनोखीलाल माली, अमित बसजैन आदि ने घर घर जाकर राहत सामग्री उपलब्ध कराने में सहयोग किया साथ ही 50 परिवार को उनके आवश्यकता अनुसार खाद्य सामग्री व दवाईयां उपलब्ध करवाने में भी सहयोग किया।
प्रशासन के निर्देशानुसार खाद्य सामग्री का वितरण किया गया कंटेनमेंट एरिया आगर में