मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हुए आर्थिक संकट से उबरने के लिए, जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए भामाशाह की तरह लोग आगे बढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर शिक्षक भी बढ़-चढ़कर कोरोना जंग में लड़ रहे योद्धाओं का साथ देने के लिए आर्थिक मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं और सरकार को आर्थिक मदद पहुंचा रहे हैं। जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर नगर सोयतकलां छतरी कॉलोनी निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पेंशनर शिक्षक विष्णु प्रसाद शर्मा उम्र 75 वर्ष ने अपने अप्रैल माह के वेतन 30 प्रतिशत राशि मुख्यमंत्री आपदा फंड में बुधवार को जिलाधीश संजय कुमार आगर कलेक्टर कार्यालय जाकर 9000 का चेक दिया। पेंशनर शर्मा ने बताया कि जब भी किसी भी प्रकार की देश में आपदा आती है वे बढ़-चढ़कर हर प्रकार से आर्थिक सहयोग देते हैं। उन्होंने बताया कि आगे भी वह नगर में कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न आर्थिक संकट से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता करेंगे।
पेंशनर विष्णुप्रसाद शर्मा ने राहत कोष में दी राशि
• रामेश्वर कारपेंटर