मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। शनिवार को कलेक्टर संजय कुमार ने नवीन कलेक्टर भवन के सभाकक्ष में बैठक लेकर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के अपने दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा वायरस को लेकर जिले में और अधिक एहतियाती बरती जाए। दिनभर की गई कार्यवाही से अवगत करवाये, साथ ही अगले दिन की प्लानिंग भी की जाए। कंटेनमेंट एरिया का गंभीरता से सर्वे किया जाए। आइसोलेशन एवं सेम्पल का कार्य महत्वपूर्ण है। इसमें पूरी सावधानी बरती जाए। लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया जाए। चिन्हित को डोर टू डोर सामग्री का वितरण करे। बैठक में एडीएम एनएस राजावत, जिला पंचायत सीईओ अंजलि जोसेफ, एसडीएम महेंद्र सिंह कवचे, एसडीएम मनीष जैन, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडे, संयुक्त कलेक्टर एवं सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें