मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देशानुसार 20 अप्रैल 2020 से कृष्ज्ञि उपज मंडी आगर में गेहूं की नीलामी प्रारंभ की जाएगी। इस दिन ग्राम पंचायत नरवल और दाबडिय़ा के किसानों की गेहूं की नीलामी का कार्य किया जाएगा। नीलामी प्रात: 11 बजे से 4 बजे के मध्य की जाएगी। 20 अप्रैल के दिन केवल ग्राम पंचायत दाबडिय़ा एवं नरवल के किसान अपनी गेहूं उपज नीलामी हेतु कृषि उपज मंडी आगर में लाएं।
नरवर एवं दाबडिय़ा ग्राम पंचायत के किसान 20 अप्रैल को नीलामी हेतु अपनी उपज मंडी में ला सकेंगे
• रामेश्वर कारपेंटर